Ultraviolette F77: भारत में एलेक्र्टिक बाइक बाइक का क्रेज काफी तेज़ी के साथ बढ़ रहा जो की काफी अच्छा है लेकिन इलेक्ट्रिक बाइक के साथ परेशानी यह रहती इसके लुक बाहत अटपटा सा रहता और पावर बहुत ही काम रहता है लेकिन अब सभी परेशानी को दूर करने के लिए Ultraviolette F77 ने अपनी दमदार बाइक को लांच कर दिया है यह 2.9 सेकंड में 0-65 किमी प्रति घंटे तथा 7.8 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की गति पकड़ने में सक्षम है।
Ultraviolette F77 फीचर्स
अगर बात करे इस बाइक के फीचर्स की तो F77 मैक 2 रिकन वेरिएंट में रीजन ब्रेकिंग के 10 लेवल दिए गए हैं, जबकि स्टैंडर्ड वेरिएंट में 3 लेवल हैं। रिकन वेरिएंट में 3 लेवल वाला ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम भी है। दोनों वेरिएंट में 3 राइड मोड हैं: ग्लाइड, कॉम्बैट और बैलिस्टिक, साथ ही चार्ज लिमिट, पार्क असिस्ट, फाइंड माई F77 और डीप स्लीप/वेकेशन मोड जैसी सुविधाएँ भी हैं। भविष्य में हिल होल्ड मानक होगा। वायलेट AI, जियोफेंसिंग/डेल्टा वॉच, लॉकडाउन, क्रैश अलर्ट और डेली राइड एनालिटिक्स जैसी स्मार्ट तकनीक को वैकल्पिक ऐड-ऑन के रूप में खरीदा जाना चाहिए।
Ultraviolette F77 Powertrain और परफॉरमेंस
Ultraviolette F77 के स्टैण्डर्ड वेरिएंट में 7.1kWh बैटरी पैक और 211km रेंज है। बात करें इस बाइक के मोटर की तो इसका मोटर 36.7PS पीक पावर और 90Nm पीक टॉर्क पैदा करती है, जो 155kmph की टॉप स्पीड और 2.9 सेकंड में 0-65kmph तक पहुँचती है।
रिकॉन वेरिएंट में 323 किमी रेंज के साथ 10.3kWh बैटरी पैक, 40.2PS और 100Nm पीक टॉर्क के साथ 30kW मोटर और 155kmph की टॉप स्पीड है, जिसमें 0-65kmph के लिए 2.8 सेकंड और 0-100kmph के लिए 7.7 सेकंड हैं।
स्टैंडर्ड चार्जर का इस्तेमाल करके 20 से 80 प्रतिशत तक चार्ज होने में स्टैंडर्ड वेरिएंट को 3 घंटे लगते हैं, जबकि रीकॉन वेरिएंट को 5 घंटे लगते हैं। बूस्ट चार्जर 1.5 घंटे में 20 से 80 प्रतिशत तक चार्ज कर सकता है, जबकि रीकॉन वेरिएंट को 2.5 घंटे लगते हैं। अल्ट्रावॉयलेट सुपरनोवा प्लस 12kW फास्ट चार्जिंग में क्रमशः 45 मिनट और 60 मिनट लगते हैं।
Related :Honda Hness CB350 देख कर Royal Enfield हुई बत्ती गुल बस इतनी सी है कीमत
Ultraviolette F77 कीमत
अगर बात करे इस बाइक के कीमत की तो अल्ट्रावॉयलेट Ultraviolette F77 मैक 2 दो वैरिएंट में उपलब्ध है: स्टैंडर्ड और रिकॉन, जिसमें स्टैंडर्ड वैरिएंट की कीमत 2,99,000 रुपये और रिकॉन वैरिएंट की कीमत 3,99,000 रुपये एक्स-शोरूम है। यह तीन रंगों में उपलब्ध है: एयरस्ट्राइक, लेजर और शैडो।
Ultraviolette F77 EMI प्लान
अगर इस बाइक को EMI के जरिये लेना चाहते तो आप वैसे भी ले सकते है बस आपको Rs. 41,897 डाउन पेमेंट करना होगा और अल्ट्रावॉयलेट F77 पर 2,85,467 रुपये के लोन अमाउंट हेतु 36 महीनो के लिए 6 % प्रतिसत माह 8,676 रुपये से ईएमआई शुरू होती है।
Read More