Java 42 Bobber: अगर व् आप भी एक रेट्रो लुक वाली बाइक लेने की सोच रह बाइक लेने की सोच रहे तो आपके लिए खुशखबरी है Java ने नए मोटरसाइकिल मॉडल Java 42 Bobber का रेड शीन वेरिएंट 2,29,500 रुपये में पेश किया है,अगर बात करे इनके दूसरे वैरिएंट्स की तो अप्रैल 2024 में 2024 Java 42 Bobber के दो नए वेरिएंट, मिस्टिक कॉपर अलॉय व्हील और जैस्पर रेड डुअल टोन अलॉय व्हील वैरिएंट्स को पेश मार्किट में लांच किया था अगर आप इस बेहतरीन बाइक को मात्र ₹ 6,808 की आसान क़िस्त में लेने की सोच रहे है मई आपको बताता हु आप इसको कैसे ले सकते है.
Java 42 Bobber कीमत
अगर बात करे इस मोटरसाइकिल के कीमत की तो Java 42 Bobber कई सरे वैरिएंट्स में उपलब्ध है इनके वैरिएंट्स के नाम है ; मूनस्टोन व्हाइट, मिस्टिक कॉपर स्पोक व्हील, अलॉय व्हील, जैस्पर रेड डुअल टोन स्पोक व्हील, ब्लैक मिरर और रेड शीन वेरिएंट में उपलब्ध है, Java 42 Bobber दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमतें 2,09,500 रुपये, 2,12,500 रुपये, 2,18,900 रुपये, 2,15,187 रुपये, 2,19,950 रुपये और 2,29,500 रुपये से शुरू होती हैं।
Java 42 Bobber को ₹ 5,736 में कैसे ले सकते है
इस बाइक की कीमत 2.38 लाख रुपये है जिसमे (एक्स-शोरूम, आरटीओ, बीमा, 12,213 रुपये) से शुरू होती है, अगर आप Java 42 Bobber को क़िस्त में लेना चाहते है तो इसको लेने ले लिए आपको ₹ 58908 का डाउन पेमेंट करना होगा जिसकी ईएमआई 5,736 रुपये हर महीने देनी पड़ती है.
Java 42 Bobber स्पेसिफिकेशन
अगर बात करे इस मोटरसाइकिल के फीचर की बाइक में एलईडी लाइटिंग, एक गोलाकार एलसीडी कंसोल, डुअल चैनल एबीएस और एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट है। इसमें टेलिस्कोपिक फोर्क और री-ट्यून्ड मोनोशॉक सस्पेंशन है, जिसमें ब्रेकिंग के लिए 280 मिमी फ्रंट और 240 मिमी रियर डिस्क हैं। डुअल-चैनल ABS मानक है। बाइक में 18 इंच के फ्रंट और 17 इंच के रियर स्पोक और 100-सेक्शन और 140-सेक्शन ट्यूब वाले टायर के साथ एलॉय व्हील हैं। बाएं स्विचगियर में आसान सूचना एक्सेस के लिए स्विच हैं।
Java 42 Bobber के इंजन को OBD-2 ने बनाया है और इस बीमे में आपको 334cc का दमदार इंजन मिलता है , इसमें आपको सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है हुआ मिलता है , जो 29.9PS और 30Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है, तथा यह छह-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है।