Toyota Taisor SUV : अगर आप भी टोयोटा की कार लेना च रहे है और आपका बजट कम है तो आपके के लिए खुश खबरि है Toyota अपनी कार Toyota Taisor SUV को मार्किट में लांच कर दिया। अगर आप काम बजट सेगमेंट में एक शानदार कार की तलाश कर रहे है तो Toyota Taisor SUV आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। माना ये जा रहा की Taisor SUV 2024 की बेस्ट सेल्लिंग कार बनेगी। तो आइये जानते है इस कार के फीचर्स के बारे में।
Toyota Taisor SUV इंजन
अर्बन क्रूजर टैसर में फ्रॉन्क्स के समान ही इंजन विकल्प हैं, जिसमें 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड एएमटी के साथ 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन शामिल है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ फ्रॉन्क्स जैसा ही सीएनजी पावरट्रेन भी है।
Toyota Taisor SUV फीचर्स
Toyota Taisor SUV में एडवांस टेक्नोलॉजी का उसे किया गया है, इस कार 9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्लाइमेट कण्ट्रोल एयर कंडीशन , वायरलेस फोन चार्जिंग, क्रूजर कण्ट्रोल ,स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, डुअल फ्रंट एयर बैग, एबीएस, ईबीडी और रिवर्स पार्किंग सेंसर शामिल हैं, जो कार और और भी बेहतरीन बनाते हैं।
Toyota Taisor SUV कीमत
Toyota Taisor SUV की कीमत सिलेक्टेड वैरिएंट्स के आधार पर इसकी शुआती कीमत 7.74 लाख रुपये से 13.04 लाख रुपये के बीच है। ये कार पांच वेरिएंट में उपलब्ध है, ई, एस, एस+, जी, और वी सभी कार मॉडल्स की कीमत अलग अलग है ।
Toyota Taisor SUV ₹ 16,036 की EMI में कैसे मिलेगा
अगर आप इस का रको EMI पर लेना चाहते है तो आपको सबसे पहले आपको ₹ 1,52,419 का डाउन पेमेंट करना होगा उसके बाद 8% ब्याज दर, 5 साल की अवधि और ₹ 1.52 लाख के डाउन-पेमेंट के साथ 15,684 प्रति माह की शुरुआती ईएमआई शुरू हो जाती तो इस कार को आसानी से आप अपना बना सकते है।