सबकी धजिय्या उड़ने के लिए लॉंच होने जा रहा है Tata Curvv ,कम कीमत में मिलेगा लेम्बोर्गिनी वाला फीचर्स

Tezbull
3 Min Read
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

TATA Curvv :TATA Motors एक भारतीय कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी और हमेशा से ही कम कीमत पर बेहतरीन करें बनाने के लिए माहिर है इसके सेफ्टी फीचर्स का कोई मुकबका ही नहीं है। कंपनी ने हाल ही अपने नए कार मॉडल Tata Curvv के लॉच डेट दे दिया और यह इस साल के लास्ट में लांच कर दिया जायेगा ,चलिए इसके बारे में जानते है।

TATA Curvv फीचर्स

अगर बात करे इस कर के फीचर्स की तो इस कर में आपको बाहर की तरफ फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल, डुअल-टोन एलॉय व्हील, आगे और पीछे तरफ आपको एलईडी लाइट बार, वर्टिकल स्टैक्ड हेडलाइट्स, एलईडी टेललाइट्स, शार्क-फिन एंटीना, रूफ-रेल और स्लोपिंग रूफलाइन देखने को मिलेगा ।

अगर बात करे इस कर क्र इंटीरियर की तो इस कर मर आपको अंदर, इस कूप-एसयूवी में आपको डुअल 12.3-इंच डिस्प्ले, ADAS सूट, एसी कण्ट्रोल फंक्शन के लिए टच कंट्रोल, ड्राइव मोड के लिए रोटरी डायल, 360-डिग्री कैमरा, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और एक नया गियर लीवर लगाया जाएगा।

अगर बात करे इसके कलर ऑप्शन की तो ये कार आपको चार कलर ऑप्शन में मिलेगा कोरल रेड, व्हाइट, ब्लैक और ऐश ग्रे। हालांकि, इनमें से कुछ रंग खास वेरिएंट में ही उपलब्ध हैं।

TATA Curvv परफॉरमेंस

Tata Curvv Steering Wheel

अगर बात करे इस कार के परफॉरमेंस की तो TATA इस कार टाटा कर्व में आपको को दो इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा। ये इंजन 122bhp का पावर और 225Nm का टार्क जनरेट करने वाला नया GDi टर्बो पेट्रोल या फिर इस कार में आपको छह-स्पीड मैनुअल या सात-स्पीड DCT के साथ पेश किया जाएगा।

बात करें इसके डीज़ल वेरिएंट की तो टाटा की 1.5-लीटर डीजल यूनिट भी होगी जो 113bhp का पावर और 250Nm जनरेट करेगी और इस कर को छह-स्पीड MT या छह-स्पीड AMT के साथ जोड़ा जाएगा। इस कार को पांच वेरिएंट में पेश किए जाने की संभावना है, जिनमें स्मार्ट, स्मार्ट प्लस, प्योर, क्रिएटिव और क्रिएटिव+ शामिल हैं।

TATA Curvv कीमत और लांच डेट

टाटा कर्व की कीमत आपके सेलेक्ट किये गए वेरिएंट के आधार पर 15.00 लाख रुपये से 20.00 लाख रुपये के बीच होने की उम्मीद है। और इस कार की लांच डेट लगभग इस साल के अंत तक हो जायेगा।

Share this Article
1 Comment
adbanner