4 लाख महीना कामने पर भी नहीं ले पाओगे इस कार कीमत जान कर तोते उड़ जायेंगे

Tezbull
5 Min Read
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Range Rover Sport : अगर अब भी लक्सरी कार का शौक रखते है आपकी जानकारी के लिए बता दे Range Rover दुनिया की सबसे सेफ SUV के नाम से जाना जाता है। Range Rover Sport भारत बाजार में पहली बार 2005 लांच किया गया था । उस टाइम यह SUV फ्लैगशिप रेंज रोवर की छोटी और स्पोर्टी वर्शन हुआ करती थी।

लैंड रोवर की रेंजर रोवर स्पोर्ट एक लक्ज़री SUV है, जो की किसी स्पोर्ट्स कार की परफॉरमेंस और रेंज रोवर की रेफिनेमेंट का मेल साथ मार्किट में आती है। इस SUV में आपको प्रीमियम इंटीरियर डिज़ाइन , हाईटेक टेक्नोलॉजी और कमाल की परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। यह कार उनलोगो के लिए एक शानदार विकल्प हो सकती है, जो की अपने लिए एक थ्रिलिंग और वर्सटाइल ड्राइविंग अनुभव देने वाली कार की तलाश कर रहे है।

Range Rover Sport डिज़ाइन

नई रेंज Range Rover Sport में आपको नई फ्रंट ग्रिल, स्लीक हेडलैंप के साथ देखने को मिल जाती है। यह कार आक्रमक लुक और मॉडर्न लुक के साथ आती है। इस कार के फ्रंट बम्पर पर नए डिज़ाइन का देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको कॉपर के कलर के इन्सर्ट बोनट, साइड इंगोट और फ्रंट ग्रिल पे देखने को मिल जाते है। इस कार में आपको रियर में नई टेल लाइट, स्पोइलर और नया डिफ्यूजर देखने को मिल जाता है। नई रेंज रोवर स्पोर्ट में आपको 22 इंच के डार्क ग्रे रंग के एलाय व्हील भी देखने को मिल जाते है।

Range Rover Sport के अंदर आपको प्रीमियम और स्पेसियस इंटीरियर देखने को मिल जाता है। इस SUV में आपको 13.1 इंच की बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के है , 13.7 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 10.2 इंच का हेड उप डिस्प्ले देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको लेदर की सीट, लकड़ी की ट्रिम और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे लक्सरी डिज़ाइन एलिमेंट कार के अंदर देखने को मिल जाते है। इस कार में आपको पैनोरमिक सनरूफ भी देखने को मिल जाती है जो इस कार को और भी शानदार बना देती है ।

Range Rover Sport कीमत

रेंज रोवर स्पोर्ट भी भारत के अंदर एक प्रीमियम लक्ज़री SUV सेगमेंट में आती है। इस कार की कीमत भारत के अंदर ₹1.64 करोड़ रुपए से शुरू हो जाती है, जो की 1.84 करोड़ रुपए एक्स शोरूम तक जाती है जो की भारतीय बाजार के हिसाब से बहुत ज़्यदा। अगर आप महीने का 2 लाख रूपये भी कमाते हो फिर भी नहीं ले पाओगे इसको। इसके अलावा लैंड रोवर ने भारत के अंदर अपनी इस कार के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है।

Range Rover Sport वेरिएंटडाउनपेमेंटमूल्यEMI
3.0 डीजल डायनामिक एसई₹19.90 लाख₹1.69 करोड़₹3,78,724
3.0 डायनामिक एचएसई₹20.28 लाख₹1.75 करोड़₹3,85,973
3.0 ऑटोबायोग्राफी ₹21.50 लाख₹1.89 करोड़₹4,09,141
4.4 डायनामिक एचएसई₹23.07 लाख₹1.99 करोड़₹4,39,091
3.0 P460e ऑटोबायोग्राफी PHEV₹24.25 लाख₹2.15 करोड़₹4,61,623
4.4 ऑटोबायोग्राफी ₹24.50 लाख₹2.18 करोड़₹4,64,000
4.4 एसवी₹30.00 लाख₹2.80 करोड़₹5,97,000

Range Rover Sport परफॉरमेंस

अगर बाटे करे Range Rover Sport की दमदार परफॉरमेंस की तो इस SUV की नई रेंज रोवर स्पोर्ट में आपको 3.0 लीटर का डीजल इंजन देखने को मिल जाता है। यह दमदार इंजन इस SUV कार में 346 bhp की पावर और 700 Nm का पीक टार्क जेनेरेट करता है।इस SUV कार इंजन के साथ में आपको 8 स्पीड के आटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम भी देखने को मिल जाते है। Range Rover Sport में पको आल व्हील ड्राइव सिस्टम दिया गया है, जो की स्मूथ और रिपॉन्सिव अक्सेलरेशन और सुपीरियर ट्रैक्शन व् कण्ट्रोल गाडी को देता है। अगर बात करें इसके स्पीड की तो यह कार मत्र 5.9 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ़्तार को बड़े ही आराम से पार कर जाती है। इस कार में आपको 234 Kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है।

Share this Article
Leave a comment
adbanner