Kawasaki Eliminator:अगर आप भी पावरफुल बाइक का शौक रखते तो आपके लिए खुसखबरी है Kawasaki Eliminator लांच हो गया और ये दमदार बाइक बुलेट और KTM जैसे बाइक की धज्जिया उड़ने के लिए काफी है। यह बाइक अपने सेगमेंट में आने वाली अब तक की सबसे दमदार बाइक है।
कावासाकी एलिमिनेटर एक क्रूजर बाइक है जिसकी कीमत भारत में 5.62 लाख रुपये है। यह एक वैरिएंट और एक रंग में उपलब्ध है, इसमें 451 सीसी बीएस6-2.0 इंजन है जो 45 पीएस और 42.6 एनएम टॉर्क पैदा करता है। बाइक का वजन 176 किलोग्राम है और इसमें 13 लीटर का फ्यूल टैंक है। 2024 एलिमिनेटर भी भारत में 5,62,000 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध है।
Kawasaki Eliminator फीचर्स
अगर बात करे इस बाइक के फीचर्स की तो इस बाइक में आपको काफी अच्छे फीचर्स देखने को मिल जाते है इस बाइक को राइडोलॉजी ऐप के माध्यम से स्मार्टफोन कँनेट कर सकते है स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ इस बाइक में एक एक गोल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल है, जो स्पीडोमीटर, टैकोमीटर, गियर पोजीशन , घड़ी, ओडोमीटर, ईंधन गेज, माइलेज, कूलेंट टेम्परेचर , सर्विस इंडिकेटर और एसएमएस/कॉल नोटिफिकेशन जैसे विभिन्न रीडिंग प्रदान करता है।
Related: लड़किया हो रही दीवानी मात्र ₹6,446 में Hero की कंटाप बाइक को बनाये अपनी
Kawasaki Eliminator का बेहतरीन इंजन
Kawasaki Eliminator एक क्रूजर बाइक है जिसमें 451 सीसी पैरेलेल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन है, जो 9,000 आरपीएम पर 45 पीएस और 42.6 एनएम उत्पन्न करता है और इसमें असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स है. इसमें आगे और पीछे दोनों तरफ डिस्क ब्रेक और एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम है।
Kawasaki Eliminator कीमत और Emi प्लान
अगर बात करे इस बाइक के कीमत की तो कावासाकी एलिमिनेटर की कीमत 5,62,000 रुपये (एक्स-शोरूम) है और यह केवल एक रंग विकल्प में उपलब्ध है: मेटालिक फ्लैट स्पार्क ब्लैक। अगर आप इसको emi पर लेना चाहते है तो आपको बस Rs. 63,362 का डाउन पेमेंट करना होगा। आप इसको कावासाकी एलिमिनेटर पर 5,70,256 रुपये के लोन अमाउंट हेतु 36 महीनो के लिए 6 @17,359 रुपये/माह से ईएमआई शुरू होती है।