Bajaj Pulsar N250:अगर आप भी अच्छी बाइक लेने की सोच रहे है आपका बजट कम है मै आपके लिए बड़ी काम की चीज़ लाया हु आप आप काम कीमत कीमत पर भी एक नई मोटर खरीद सकते है वो बहुत की काम कीमत पर बस आपको कुछ नियमों का पालन करना होगा उसके बाद मोटरसाइकिल आपकी।
Bajaj Pulsar N250 फीचर्स
अगर बात की करें Bajaj Pulsar N250 के फीचर्स की तो इस बाइक में आपको काफी कुछ देखने को मोल जाता जाता है मोबाइल से कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ के साथ एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, फ्यूल लेवल, डिस्टेंस टू एम्प्टी, माइलेज, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एबीएस मोड (रोड, रेन, ऑन/ऑफ रोड) और स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल है। इसमें ब्रो-शेप्ड एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी है।
Bajaj Pulsar N250 इंजन
Bajaj Pulsar N250 में 249.07 सीसी का एयर/ऑयल-कूल्ड सिंगल-सिलिंडर इंजन लगा है, जो 24.5 पीएस और 21.5 एनएम उत्पन्न करता है, तथा इसे स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
Bajaj Pulsar N250 में 37mm इनवर्टेड फोर्क और मोनोशॉक सस्पेंशन सेटअप है, जिसमें 300mm डिस्क फ्रंट और 230mm रियर डिस्क डुअल-चैनल ABS के साथ है। इसमें 110/70×17 फ्रंट और 140/70×17 रियर ट्यूबलेस टायर सेटअप, 14-लीटर का फ्यूल टैंक, 800mm की सीट की ऊंचाई, 165mm का ग्राउंड क्लीयरेंस और 164kg का कर्ब वेट है। बाइक में 14 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक भी है।
Bajaj Pulsar N250 को EMI पर कैसे लें
अगर आप Bajaj Pulsar N250 को EMI पर खरीदने की सोच रहे तो आपको बता दे की इसको लेने के आपको 45833 रूपये का डाउन पैमेंट करना होगा हस्के बाद 1,28,288 रूपये के लोन राशि के ऊपर 10 % ब्याज दर आपको हर महीने 4,139 रूपये देना होगा।
Bajaj Pulsar N250 कीमत
अगर बात की जाये इस बाइक के कीमत की तो इस बाइक की शुरुआती कीमत 1,50,829 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) में लॉन्च किया है। और ये आपके शहर में काम या जयदा भी हो सकता है।